Breaking News

भीमपुरा बलिया : गुरु शिष्य मिशन ट्रस्ट के डॉ उर्मिलेश सिंह का लॉक डाउन में जरूरतमंदों तक भोजन मास्क सेनिटाइजर पहुंचाने का अनवरत चल रहा है कार्यक्रम,फिजिकल डिस्टेंसिंग के प्रति भी कर रहे है जागरूक

 भीमपुरा बलिया :  गुरु शिष्य मिशन ट्रस्ट के  डॉ उर्मिलेश सिंह का लॉक डाउन में जरूरतमंदों तक भोजन मास्क सेनिटाइजर पहुंचाने का अनवरत चल रहा है कार्यक्रम,फिजिकल डिस्टेंसिंग के प्रति भी कर रहे है जागरूक
बृजेश सिंह








भीमपुरा बलिया 23 अप्रैल 2020 ।। कोरोना महामारी  में हो रही विमारी से  लड़ने के लिए एक तरफ सरकार बचने के लिए प्रयासरत है तो दूसरी तरफ समाजसेवी भी अपने -अपने क्षेत्र में बीमारी से बचाव के लिए कई अहम कदम उठा रहे है ।कही भोजन की व्यवस्था तो कही मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था करके जरूरत मंद तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। इसी क्रम में गुरु शिष्य मिशन ट्रस्ट भीमपुरा न0 1 बलिया के मुख्य ट्रस्टी डॉ उर्मिलेश सिंह भी क्षेत्र में घूम घूम कर जरूरत मंदो को मास्क और साबुन कई दिनों से वितरित कर रहे है।उनके साथ छिछोर निवासी भारतीय स्टेट बैंक के एडिशनल मैनेजर दीपक सिंह ने भी सहयोग किया ।इस अवसर पर लोगो को लॉक डॉउन का पालन  शतप्रतिशत करने का अनुरोध भी किया।बताते चले कि डॉ सिंह अपना समय अधिकतर साधु संतों की सेवा में भी लगाते है।और मर्यादा पुरुषोत्तम पी0 जी0 कालेज भूड़सूरी रतनपुरा में भूगोल के प्राध्यापक भी है।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098