Breaking News

वाराणसी : कोरोना संक्रमण को रोकने की लड़ाई में कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिये NER दे रही है कोरोना वारियर आफ द डे" (Warrior of the day) पुरस्कार,राजीव श्रीवास्तव फार्मासिस्ट बने आज के वारियर

वाराणसी : कोरोना संक्रमण को रोकने की लड़ाई में कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिये NER दे रही है कोरोना वारियर आफ द डे" (Warrior of the day) पुरस्कार,राजीव श्रीवास्तव फार्मासिस्ट बने आज के वारियर

वाराणसी, 03 अप्रैल 2020 ।। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को फ़ैलने से रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।  पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों के कर्मचारी  पूरी कुशलता से विभिन्न प्रकार की सामग्री का प्रबंध कर रहे हैं तथा प्रतिदिन हर मंडल के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को मंडल स्तर पर  "कोरोना वारियर आफ द डे" (Warrior of the day) घोषित कर उसका उत्साह वर्धन किया जा रहा है जिससे अन्य कर्मचारी भी कार्य करने हेतु प्रेरित होते रहें ।     
वाराणसी मंडल के "कोरोना वारियर ऑफ द डे" फार्मासिस्ट श्री राजीव श्रीवास्तव मेडिकल एवं सेनेटरी सामग्री की संपूर्ण मंडलों में आपूर्ति सुनिश्चित कराने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। आप कठिन परिश्रम के साथ आपूर्ति की प्रक्रिया तेजी से पूरी कराकर अपना सहयोग दे रहे हैं।   

मंडल रेल प्रबंधक श्री वी के पंजियार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेंद्र सिंह नाबियाल ने वाराणसी मंडल के "वारियर आफ द डे"(Warrior of the day)  की सराहना की है ।

       इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे विशेष सुरक्षा बल के जवानों द्वारा  लॉक डाउन की परिस्तिथियों से जूझते असहाय गरीबों को  कोरोना वायरस से बचाव के लिये लगातार काउन्सिलिंग कर   उनकों संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनकर रहने अपने अपने स्थान पर एक दूसरे से सामाजिक दूरी  (Social distancing)  बनाकर रहने तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहने की सलाह दे रहे हैं।   
         इसी क्रम में  मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ऋषि पाण्डेय के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल/मांडुवाडीह के नेतृत्व में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए  लागू लॉक डाउन के तहत वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से औड़िहार स्टेशन तक 300 पैकेट दूध, 400 पैकेट ब्रेड,500  बिस्कुट के पैकेटों का वितरण किया गया साथ ही औड़िहार ,देवरिया,बलिया,रसड़ा तथा थावे रेलवे स्टेशन और आस पास  भूखे  प्यासे भटक रहे कुल 645 जरूरतमंद असहाय एवं गरीब लोगो  को रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवानों द्वारा  खाने का लंच पैकेट उपलब्ध करा कर वितरीत किया  ।
     इस कठिन समय में रेलवे सुरक्षा बल के जवान रेल संपत्ति की सुरक्षा के ड्यूटी साथ साथ असहायों का  विश्वास बनाये रखने के लिये  मुस्तैदी से उनका लगातार मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। अशोक कुमार ,जनसम्पर्कअधिकारी,वाराणसी ने दी है ।                                             
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है


डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098