यूपी में लॉकडाउन का भविष्य तय करेंगे अगले सात दिन, संक्रमण के एक-एक केस पर नजर
यूपी में लॉकडाउन का भविष्य तय करेंगे अगले सात दिन, संक्रमण के एक-एक केस पर नजर
ए कुमार
लखनऊ 26 अप्रैल 2020 ।। कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में एक माह से अधिक गुजार चुके उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए पाबंदी की चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। प्रदेशवासियों के संयम और अनुशासन के अलगे सात दिन तय करेंगे कि चार मई से यूपी में लॉकडाउन खुलेगा या नहीं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इशारा कर चुकी है कि जब तक किसी भी जिले में संक्रमण रहेगा, तब तक लॉकडाउन खोलना चुनौतीपूर्ण होगा।कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए यूपी सरकार लगातार प्रयासरत कर रही है। करीब दस जिले कोरोनामुक्त हो भी चुके हैं, लेकिन 18 जिले संवेदनशील श्रेणी में हैं। यहां संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सरकार रणनीति बना रही है। इसी बीच पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों से स्पष्ट कह दिया था कि एक भी जिले में कोरोना के केस रह जाएंगे, तो लॉकडाउन खोलना हमारे लिए मुश्किल भरा रहेगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार भले ही चार मई लॉकडाउन खोल दे, लेकिन यूपी में इसकी अवधि कुछ बढ़ाई जा सकती है।हालांकि, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने स्पष्ट कहा है कि तीन मई तक पूरी तरह सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा। प्रयास यही है कि एक भी कोरोना का केस न रहे। फिर तीन मई को बैठक कर समीक्षा की जाएगी और उसी के बाद कोई निर्णय किया जाएगा।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
ए कुमार
लखनऊ 26 अप्रैल 2020 ।। कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में एक माह से अधिक गुजार चुके उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए पाबंदी की चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। प्रदेशवासियों के संयम और अनुशासन के अलगे सात दिन तय करेंगे कि चार मई से यूपी में लॉकडाउन खुलेगा या नहीं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इशारा कर चुकी है कि जब तक किसी भी जिले में संक्रमण रहेगा, तब तक लॉकडाउन खोलना चुनौतीपूर्ण होगा।कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए यूपी सरकार लगातार प्रयासरत कर रही है। करीब दस जिले कोरोनामुक्त हो भी चुके हैं, लेकिन 18 जिले संवेदनशील श्रेणी में हैं। यहां संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सरकार रणनीति बना रही है। इसी बीच पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों से स्पष्ट कह दिया था कि एक भी जिले में कोरोना के केस रह जाएंगे, तो लॉकडाउन खोलना हमारे लिए मुश्किल भरा रहेगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार भले ही चार मई लॉकडाउन खोल दे, लेकिन यूपी में इसकी अवधि कुछ बढ़ाई जा सकती है।हालांकि, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने स्पष्ट कहा है कि तीन मई तक पूरी तरह सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा। प्रयास यही है कि एक भी कोरोना का केस न रहे। फिर तीन मई को बैठक कर समीक्षा की जाएगी और उसी के बाद कोई निर्णय किया जाएगा।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098