Breaking News

मऊ में कोई भी भूखे न सोये ,इस सोच के साथ जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहा है लोक कल्याण सेवा न्यास परिवार

 मऊ में कोई भी भूखे न सोये ,इस सोच के साथ जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहा है लोक कल्याण सेवा न्यास परिवार
बृजेश सिंह










मऊ 3 अप्रैल 2020 ।। देश मे फैली कोरोना महामारी में मऊ जनपद के गरीबों के लिए अन्नदाता बनकर उभरा है लोक कल्याण सेवा न्यास परिवार। आमतौर पर शिक्षा, व बृक्षारोपण पर पहल करने वाली इस संस्था ने विषम परिस्थितियों में मानव धर्म को निभाते हुए लॉक डाउन में अबतक लगभग दस हजार गरीब व असहाय लोगों के लिए कच्चा राशन व पका हुआ भोजन उपलब्ध करा चुकी है। न्यास में चिकित्सक, शिक्षाविद, एडवोकेट सहित सामाजसेवी निभाते है अपनी अपनी भूमिका। एक दो गांवों में नहीं बल्कि मऊ जनपद मुख्यालय सहित कई अन्य ब्लाकों में भी संस्था के सदस्य प्रतिदिन अलग अलग टीमों में मलिन बस्तियों, ठेले ठमोचे वालों, गरीब परिवारों के हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे है।
     लोक कल्याण सेवा न्यास के द्वारा जनपद मऊ मे देश मे कोरोना महामारी के खिलाफ  लाक डाउन के प्रथम दिन से ही गरीब परिवारों मे कच्चा राशन वितरण से लेकर पका भोजन न्यास के कार्यकर्ता अंशुमान सिंह, दीपू चौरसिया, अमन राय के द्वारा अलग अलग टीमों में प्रत्येक दिन कराया जा रहा है
उक्त जानकारी लोक कल्याण सेवा न्यास के अध्यक्ष आनन्द प्रताप सिंह ने देते हुये बताया कि न्यास का मुख्य काम वृक्षारोपड़ व शिक्षा के क्षेत्र मे काम करना है। पर देश मे आये कोरोना जैसे महामारी जो राष्ट्र के लिये मानवजाति के लिये खतरा बना हुआ है के लिये लोक कल्याण सेवा न्यास परिवार अपने  सामाजिक दायित्व से पीछे नही मुड़ सकता। उसी दायित्व का पालन करते हुये अब तक लगभग 10000 गरीब लोगों को भोजन कराया जा चुका है और आगे भी पूरे लाकडाउन तक गरीबो को भोजन कराया जायेगा।
इस कार्य मे सहयोग, सुझाव व सेवा भाव दिखाने वाले संस्था के वरिष्ठ सदस्यों अरविन्द सिंह,  डाक्टर एच एन सिंह पटेल, सर्जन डाक्टर एच एन सिंह, आनन्द रैकवार,  सत्यमित्र सिंह, जितेन्द्र कुमार गौरव, मंगलेश सिंह, मृत्युन्जय द्विवेदी, संगीता द्विवेदी, संग्राम सिंह, राहुल राय, मुकेश सिंह अरुण सिंह, राजेश सिंह राज, राकेश तिवारी, अर्चना सिंह,  एडवोकेट प्रमोद शाहनी, एडवोकेट अजय सिंह एडवोकेट, अजीत सिंह, अमीत सिंह, प्रो० धिरेन्द्र सिंह, व बाल सदस्य गार्गी,  सनाया,  प्रबल,  अदम्य, का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से न्यास का कार्य सुचारू रुप से चल रहा है। किसी को भी इस दौरान कोई भी गरीब परिवार भोजन की समस्या से ग्रसित दिखे तो इन  9839046299, 9451831903, 9918455959 नम्बर पर सूचना दे।उसके लिए न्यास परिवार आपका सदैव आभारी रहेगा।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098