Breaking News

बलिया : कोरोना खत्म करने की लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग में संजय की भूमिका में है जय प्रकाश तिवारी

कोरोना खत्म करने की लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग में संजय की भूमिका में है जय प्रकाश तिवारी

बलिया 24 अप्रैल 2020 ।। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं के जज्बे को पूरा देश सलाम कर रहा है। इन योद्धाओं का पूरा देश हौसला आफजाई कर उन्हें सलाम कर रहा है ।बलिया जनपद के सभी स्वास्थ कर्मी भी कोरोना वायरस को खत्म करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं ।ऐसे में सेंट्रल फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (CFAR ) की तरफ से जिला समन्वयक के पद पर  स्वास्थ्य विभाग में जयप्रकाश तिवारी कार्यरत है। जो कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु निगरानी के लिए बनी आई 0ई 0सी0/बी0 सी0 सी0 मीडिया मैनेजमेंट टीम मे है।जो कोरोना वाइरस को लेकर आम जनमानस के लिए जागरूकता/ उपाय/ बचाव के तरीके/रोकथाम/  संबंधित विभिन्न जानकारियों को स्वास्थ विभाग की तरफ से मीडिया में साझा करते हैं। या यूं कहें कि स्वास्थ्य विभाग क्या कर रहा है या करने वाला है ,इसके सम्बन्ध में महाभारत के संजय की तरह मीडिया को बताने का काम कर रहे है । चूंकि ये दिनभर कोरोना के सेम्पलिंग व रोकथाम के लिये कार्यरत चिकित्सको के संपर्क में रहते है, इस लिये  काम से लौटने के बाद घर पर खुद को सेल्फ आइसोलेट रखते हैं।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098