देवरिया के ये कोरोना योद्धा जिनको शादी से ज्यादे अजीज है फर्ज,कोरोना से लड़ने के लिये टाल दी अपनी अपनी शादियां
देवरिया के ये कोरोना योद्धा जिनको शादी से ज्यादे अजीज है फर्ज,कोरोना से लड़ने के लिये टाल दी अपनी अपनी शादियां
ए कुमार
देवरिया 29 अप्रैल 2020 ।। जनपद के भटनी थाने पर तैनात कोरोना की लड़ाई के ये वो योद्धा हैं जिन्होंने अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत को इस महामारी में देश सेवा को सर्वोपरि मानते हुए टाल दिया है। इन सभी योद्धाओ ने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए इस लड़ाई के परिणाम तक घर जाने से भी इंकार कर दिया है।
कॉन्स्टेबल रजनीश यादव ने कोरोना महामारी में कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करते हुए अपनी 17 मई को होने वाली शादी टाल दी है।
इसी प्रकार भटनी थाने में डायल 112 में तैनात अनिरुद्ध उपाध्याय निवासी कोतवाली थाना टांडा जिला अम्बेडकर नगर ने भी अपनी 17 को होने वाली शादी टाल दी है।
कॉन्स्टेबल शहनवाज ने भी अपनी 7 जून को होने वाली शादी को आगे बढ़ा दी है।
कॉन्स्टेबल जवाहर यादव निवासी ग्राम रोहिली पो महेशपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ने भी अपनी 1 मई को होने वाली शादी टाल दी है।
कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार निवासी कटघरा थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर का तिलक 23 मई और शादी 29 मई को थी उसे टाल दिया।
कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में तैनात सुशील सिंह जो कि महदेवा महराजगंज के निवासी है उनकी शादी महराजगंज के फरेन्दा निवासी स्मिता सिंह बघेल से तय थी लेकिन लॉक डाउन के चलते उनकी भी शादी टाल दी गयी है।
ए कुमार
देवरिया 29 अप्रैल 2020 ।। जनपद के भटनी थाने पर तैनात कोरोना की लड़ाई के ये वो योद्धा हैं जिन्होंने अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत को इस महामारी में देश सेवा को सर्वोपरि मानते हुए टाल दिया है। इन सभी योद्धाओ ने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए इस लड़ाई के परिणाम तक घर जाने से भी इंकार कर दिया है।
कॉन्स्टेबल रजनीश यादव ने कोरोना महामारी में कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करते हुए अपनी 17 मई को होने वाली शादी टाल दी है।
इसी प्रकार भटनी थाने में डायल 112 में तैनात अनिरुद्ध उपाध्याय निवासी कोतवाली थाना टांडा जिला अम्बेडकर नगर ने भी अपनी 17 को होने वाली शादी टाल दी है।
कॉन्स्टेबल शहनवाज ने भी अपनी 7 जून को होने वाली शादी को आगे बढ़ा दी है।
कॉन्स्टेबल जवाहर यादव निवासी ग्राम रोहिली पो महेशपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ने भी अपनी 1 मई को होने वाली शादी टाल दी है।
कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार निवासी कटघरा थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर का तिलक 23 मई और शादी 29 मई को थी उसे टाल दिया।
कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में तैनात सुशील सिंह जो कि महदेवा महराजगंज के निवासी है उनकी शादी महराजगंज के फरेन्दा निवासी स्मिता सिंह बघेल से तय थी लेकिन लॉक डाउन के चलते उनकी भी शादी टाल दी गयी है।