नगरा बलिया : अब सामाजिक संगठनों के साथ जनप्रतिनिधि भी जन सेवा में निकले बाहर, गरीबो में किये राहत सामग्री का वितरण
अब सामाजिक संगठनों के साथ जनप्रतिनिधि भी जन सेवा में निकले बाहर, गरीबो में किये राहत सामग्री का वितरण
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 1 अप्रैल 2020 ।। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार द्वारा घोषित 21 दिन की लाक डाउन के बीच गरीब असहाय, निराश्रित लोगो के सहयोग के लिए सामाजिक लोगो के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी आगे अने लगे है।बिल्थरारोड के विधायक धनंजय कन्नौजिया ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद में हाथ बढ़ा दिए हैं। बुधवार को विधायक के पिता सरयू प्रसाद कन्नौजिया ने नगरा ब्लाक के दर्जनों गांवों में पहुंच कर गरीबों, असहाय व दिव्यांगजनों को आटा, तेल , आलू, चायपत्ति आदि सामान दिया। उन्होंने नगरा, तिलकारी, नरहीं, भिटकुना, बसफोर बस्ती, इंदासों, खालिसपुर, ब्राम्हणपुरा, जजला, ढ़ेकवारी, चचयां आदि गांवों में जाकर गरीबों को राशन मुहैया कराया। वहीं गोंठवा ग्राम निवासी युवा समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह ने गांव के दो दर्जन गरीब एवं निराश्रित परिवारों को आंटा, चावल, तेल आदि सामग्री वितरित किया साथ ही भविष्य में हर प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया। नगरा के चिकित्सक डॉ. डीएन प्रसाद ने गरीबों के लिए पांच हजार रुपए का खाद्यान थाने पर स्थापित अनपूर्णा बैंक के लिए प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय को सौंपा, जिसे प्रभारी निरीक्षक ने गरीबों में वितरित किया।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 1 अप्रैल 2020 ।। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार द्वारा घोषित 21 दिन की लाक डाउन के बीच गरीब असहाय, निराश्रित लोगो के सहयोग के लिए सामाजिक लोगो के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी आगे अने लगे है।बिल्थरारोड के विधायक धनंजय कन्नौजिया ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद में हाथ बढ़ा दिए हैं। बुधवार को विधायक के पिता सरयू प्रसाद कन्नौजिया ने नगरा ब्लाक के दर्जनों गांवों में पहुंच कर गरीबों, असहाय व दिव्यांगजनों को आटा, तेल , आलू, चायपत्ति आदि सामान दिया। उन्होंने नगरा, तिलकारी, नरहीं, भिटकुना, बसफोर बस्ती, इंदासों, खालिसपुर, ब्राम्हणपुरा, जजला, ढ़ेकवारी, चचयां आदि गांवों में जाकर गरीबों को राशन मुहैया कराया। वहीं गोंठवा ग्राम निवासी युवा समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह ने गांव के दो दर्जन गरीब एवं निराश्रित परिवारों को आंटा, चावल, तेल आदि सामग्री वितरित किया साथ ही भविष्य में हर प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया। नगरा के चिकित्सक डॉ. डीएन प्रसाद ने गरीबों के लिए पांच हजार रुपए का खाद्यान थाने पर स्थापित अनपूर्णा बैंक के लिए प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय को सौंपा, जिसे प्रभारी निरीक्षक ने गरीबों में वितरित किया।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098