Breaking News

बांसडीह बलिया : गेंहू खरीद केंद्र केवरा का तहसीलदार बाँसडीह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण,आफिस से भी ऑनलाइन किया सत्यापन

 गेंहू खरीद केंद्र केवरा का तहसीलदार बाँसडीह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण,आफिस से भी ऑनलाइन किया सत्यापन




बलिया 16 अप्रैल 2020 ।। जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी बाँसडीह के निर्देश पर आज केवरा स्थित गेहू खरीद केंद्र का तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।इस केंद्र पर निरीक्षण के वक्त तक170 कुंतल गेहू की खरीद हो गयी थी।मौके पर विपड़न निरीक्षक राकेश तिवारी एवं किसान महेश पण्डेय पुत्र बरमेश्वर पण्डेय, बरमेश्वर मिश्र, संजय सिंह  निवासी हालपुर रहे। विपड़न निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी के अलावा प्रगतिशील किसान अशोक मिश्रा केवरा एवं अन्य विपड़न स्टाफ़ उपस्थित रहे। कोरोना के कारण सैनिटाइजर ,मास्क, आदि रखा गया था । अत्यधिक धूप को देखते हुए  छाया, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के  निर्देश दिए गए है। साथ केंद्र प्रभारी को चेताया कि किसी भी हालत में बिचौलियों की भागीदारी पायी गयी या किसानों को तय न्यूनतम दर से कम पर धान खरीदने की बात प्रकाश में आती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।वही तहसीलदार बांसडीह द्वारा अपने ऑफिस में बैठकर भी गेहू खरीद का सत्यापन ऑनलाईन किया गया ।






बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098