Breaking News

लखनऊ : विश्व पुस्तक दिवस पर केशव प्रसाद मौर्य ने पढ़ी स्वामी विवेकानंद व पूर्व पीएम अटल जी पर लिखी किताब,बोले -कोरोना के खिलाफ महायुद्ध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयास सराहनीय

विश्व पुस्तक दिवस पर केशव प्रसाद मौर्य ने पढ़ी स्वामी विवेकानंद व पूर्व पीएम अटल जी पर लिखी किताब,बोले -कोरोना के खिलाफ महायुद्ध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयास  सराहनीय 



लखनऊ 23 अप्रैल 2020 ।। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज" विश्व पुस्तक दिवस" के अवसर पर सभी को "विश्व पुस्तक दिवस "की बधाई देते हुए लोगों से अपील की कि लोग पुस्तकों का अध्ययन कर अपने अनुभवों को साझा करें और कोरोना से  लड़ाई में पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।उन्होंने आज विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर अपने आवास पर स्वामी विवेकानंद व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित कुछ पुस्तकों का अध्ययन करते हुए कहा कि पुस्तकें ज्ञान का भंडार होती हैं और  इनके अध्ययन से समाज को  व देश को एक नई दिशा मिलती है।

श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि  कोरोना वैश्विक महामारी को नियंत्रण करने में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी व मा०मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास  सराहनीय हैं और इस महामारी को नियंत्रित करने में हमारे प्रधानमंत्री दुनिया में प्रथम पायदान पर हैं ।प्रधानमन्त्री जी ने समय रहते लाक डाउन घोषित किया और बाद में भी सुरक्षा की दृष्टि से उसे बढ़ाया ।आवश्यकतानुसार राज्यों के मुख्यमंत्रियों व अन्य अनुभवी लोगों से चर्चा की। वह
कोरोना योद्धाओं ,पुलिसकर्मियों और दूसरे लोगों का उत्साहवर्धन भी करते रहे और जनता से लगातार सकारात्मक संवाद स्थापित करते रहे और  से जनता से सहयोग की अपील भी करते रहे /कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना  वारियर्स का अभिनंदन करें और उनका उत्साहवर्धन करें।

उप मुख्यमंत्री ने कहा  उत्तर प्रदेश गो संरक्षण एवं संवर्धन योजना के अंतर्गत अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं वृहद गो संरक्षण केंद्रों में संरक्षित निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश के खाने के लिए भूसा ,चारा, चूनी -चोकर आदि की व्यवस्था कराई जा रही है ।उन्होंने कहा कि इसके भंडारण की भी व्यवस्था संबंधित लोग कर लें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक  किसानों की मदद की गई है।
 उन्होने गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूँ खरीद व राशन की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण के समय अधिकारियों से निगरानी बनाए  रखने के निर्देश दिए हैं।

उन्होने कहा कि कम्युनिटी किचन सेंटरों के माध्यम से जरूरतमंदों गरीबों को गुणवत्तायुक्त भोजन व राशन वितरित कर मानवता की सेवा का अच्छा संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम और  कम्यूनिटी किचन सेंटरों पर भी सैनिटाइजेशन कराया जाए, तो ठीक रहेगा
उन्होंने कहा कि  यह सेन्टर जिला प्रशासन के संज्ञान में लाए बगैर ना चलाए जाएं। उन्होने बताया कि लोक निर्माण विभाग/ सेतुनिगम  व  राजकीय निर्माण निगम केअधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जन सहयोग से पूरे प्रदेश में  कम्यूनिटी किचन सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। आज लोक निर्माण विभाग / सेतु निगम /  निर्माण निगम के माध्यम से जन सहयोग द्वारा 7193 भोजन के पैकेट 3130 राशन के पैकेट वितरित किए गए तथा अब तक 164190 पैकेट भोजन सामग्री तथा 78225 राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए गए हैं।



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098