Breaking News

सिकंदरपुर(बलिया) तहसीलदार ने सरकारी गाड़ी से दो साइकिल,बाइक,ठेलिया को रौंदते हुए सरकारी बेंच को किया छतिग्रस्त,सबसे बड़ा सवाल कौन भरेगा सारा नुकसान

 सिकंदरपुर(बलिया) तहसीलदार ने सरकारी गाड़ी से दो साइकिल,बाइक,ठेलिया को  रौंदते हुए सरकारी बेंच को किया छतिग्रस्त,सबसे बड़ा सवाल कौन भरेगा सारा नुकसान


बलिया 30अप्रैल 2020 ।। तहसीलदार सिकंदरपुर दूधनाथ राम की सरकारी गाड़ी चलाना आज कई लोगो की जान पर बनते बनते संयोग से रह गया । हुआ यूं कि तहसीलदार साहब को आज शौक चर्राया खुद सरकारी गाड़ी चलाने का । बस क्या था साहब खुद सरकारी गाड़ी चलाते हुए सिकंदरपुर भ्रमण पर निकले और बिल्थरारोड के तत्कालीन तहसीलदार की तरह डंडे की जगह गाड़ी से ही ठुकाई अभियान शुरू कर दिये । पहले साहब ने नगर पंचायत द्वारा बनवाये गये पत्थर के बेंच को सजा देने की ठानी और गाड़ी के एक ही ठोकर से उसका कचूमर निकाल दिया । इसके बाद साहब ने गाड़ी को आगे बढ़ाते हुए बगल में खड़ी दो साइकिलों को तन कर खड़े रहने का दंड देते हुए इनकी हड्डी पसली एक करते हुए खड़ी बाइक को छतिग्रस्त कर दिया । बाइक को छतिग्रस्त करने के बाद रास्ते मे अड़ियल टट्टू की तरह खड़े ठेले को उसकी औकात दिखाते हुए साहब ने गाड़ी चढ़ाकर अस्थि पंजर अलग अलग कर दिया । यह अलग बात है कि इतने लोगो (सामानों)को दंड देने के बाद साहब की सरकारी गाड़ी का चेहरा भी कुछ खराब हो गया है । अब हादसे में पीड़ित लोग बस अपने नुकसान को देख कर भी शिकायत करने की हिम्मत भी नही जुटा पा रहे है क्योंकि नुकसान करने वाला कोई आमजन नही बल्कि साहब जो ठहरे ।






बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098