नगरा बलिया : ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से दो बछड़ो को बचाया, दो लोग गोवंश संरक्षण अधिनियम में भेजे गये जेल
नगरा बलिया : ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से दो बछड़ो को बचाया, दो लोग गोवंश संरक्षण अधिनियम में भेजे गये जेल
नगरा बलिया 29 अप्रैल 2020 ।।थाना क्षेत्र के भिटुकुना गॉव में वध हेतु बधे गौ वंशीय बछड़ो को पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों ने मुक्त कराया ।सूचना पर पहुंची पुलिस, दो लोगो को पकड़ कर थाने ले गयी और न्यायालय के लिए चालान कर दी । भिटुकुना गॉव में दो बछड़े लाकर एक व्यक्ति दरवाजे पर बांधे था ।ग्रामीणों को आशंका थी कि ये बछड़े बध हेतु लाये गए हैं ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस बछड़ो को प्रधान मनोज कुमार सिंह की सुपुर्दगी में देने के बाद दो लोगो को थाने लेकर चली गयी ।प्रधान मनोज सिंह ने बताया कि बछड़ो को पशु आश्रय केंद्र में छोड़ दिया जाएगा ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
नगरा बलिया 29 अप्रैल 2020 ।।थाना क्षेत्र के भिटुकुना गॉव में वध हेतु बधे गौ वंशीय बछड़ो को पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों ने मुक्त कराया ।सूचना पर पहुंची पुलिस, दो लोगो को पकड़ कर थाने ले गयी और न्यायालय के लिए चालान कर दी । भिटुकुना गॉव में दो बछड़े लाकर एक व्यक्ति दरवाजे पर बांधे था ।ग्रामीणों को आशंका थी कि ये बछड़े बध हेतु लाये गए हैं ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस बछड़ो को प्रधान मनोज कुमार सिंह की सुपुर्दगी में देने के बाद दो लोगो को थाने लेकर चली गयी ।प्रधान मनोज सिंह ने बताया कि बछड़ो को पशु आश्रय केंद्र में छोड़ दिया जाएगा ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098