Breaking News

भीमपुरा (बलिया): बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : क्वारंटाइन सेंटर पर मुर्गा पार्टी करके फेसबुक पर पोस्ट करना पड़ा महंगा ,चार लोगों पर एफआईआर दर्ज,अब पार्टी करने वाले तीनो युवक भी होंगे क्वारंटाइन

 भीमपुरा (बलिया): बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : क्वारंटाइन सेंटर पर मुर्गा पार्टी करके फेसबुक पर पोस्ट करना पड़ा महंगा ,चार लोगों पर एफआईआर दर्ज,अब पार्टी करने वाले तीनो युवक भी होंगे क्वारंटाइन
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 28 अप्रैल 2020 ।। क्वारटाईन सेंटर पर युवक द्वारा अन्य तीन युवकों संग मुर्गा पार्टी कर सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया। मीडिया में  खबर चलने के बाद मंगलवार को भीमपुरा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रशासन अब सेल्फी में दिख रहे तीन युवको सहित उनके परिवार वालों को भी क्वारटाईन करने पर विचार कर सकता है।
   सोशल मीडिया पर 26 अप्रैल को वायरल तस्वीर में क्वारटाईन किया गया युवक अन्य तीन युवकों के साथ क्वारटाईन सेंटर पर ही मुर्गा पार्टी के साथ सेल्फी ली और उस तस्वीर को फेसबुक पर डाल दिया। वायरल तस्वीर भीमपुरा थाना क्षेत्र के उधरन स्थित परिषदीय विद्यालय की बताई जा रही थी। जिसमे दिल्ली से बाइक चलाकर आये दो युवक 23 अप्रैल से क्वारटाईन है। क्वारटाईन सेंटर में मुर्गा पार्टी की तस्वीर लोगों के बीच मे चर्चा का विषय बन गया। इसकी खबर बलिया एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठायी थी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया और छानबीन शुरु कर दी। भीमपुरा पुलिस ने अपराध संख्या 55 / 2020 धारा 188, 269 आईपीसी व धारा 3 महामारी अधिनियम का अभियोग में प्रभात सिंह सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098