Breaking News

बलिया को नही मिलेगी लॉक डाउन में ढील,जनपद के चारो तरफ सटे जनपदों में कोरोना पॉजिटिव मिलना है कारण

बलिया को नही मिलेगी लॉक डाउन में ढील,जनपद के चारो तरफ सटे जनपदों में कोरोना पॉजिटिव मिलना है कारण
मधुसूदन सिंह

बलिया 19 अप्रैल 2020 ।। अब तक कोरोना निगेटिव रहने के चलते बलियवासियो को 20 अप्रैल से लॉक डाउन में छूट मिलने की आशाओ पर आज मऊ में भी मिले 1 कोरोना पॉजिटिव ने पानी फेर दिया है । मऊ में पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर मिलते ही जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही व नोडल अधिकारी (कोरोना)डॉ विपिन जैन ने मऊ सीमा को डबल सील करा दिया है । आज की तारीख में बलिया से सटे जनपदों में से मऊ गाजीपुर के अलावा बिहार के जनपदों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण लॉक डाउन में छूट देना अधिकारियों को कही से भी उचित प्रतीत नही हुआ और बलिया में छूट देने की बजाय लॉक डाउन को और सख्ती के साथ लागू करने का निर्णय लिया गया है । कल से बलिया शहर के अंदर लगने वाला सब्जी बाजार भी नही लगेगा , सिर्फ ठेलों पर घूमकर ही मुहल्लों में बेचा जा सकता है । जिला प्रशासन ने जनता से लॉक डाउन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है जिससे बलिया को कोरोना मुक्त आगे भी रखा जा सके ।






बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098