Breaking News

हल्दी बलिया : संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा न होने छात्र छात्राएं परेशान ,प्राचार्य ने कहा- स्व अध्याय करते रहे ,बोर्ड से सूचना मिलते ही सबको मिल जाएगी सूचना

 हल्दी बलिया : संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा न होने छात्र छात्राएं परेशान ,प्राचार्य ने कहा- स्व अध्याय करते रहे ,बोर्ड से सूचना मिलते ही सबको मिल जाएगी सूचना

हल्दी बलिया 21 अप्रैल 2020 ।।उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की बोर्ड परीक्षा अभी नहीं हुई है।परीक्षा कब होगी यह जानने के लिए  बच्चे लगातार फोन से पूछताछ कर रहे हैं। इस संबंध में श्री तुलसी संस्कृत उ.मा.वि हल्दी के प्रधानाचार्य आचार्य सुनील द्विवेदी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं घर पर रहकर ही स्वाध्याय करते रहें। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड  करें और दुसरे लोगों को भी डाउनलोड करने की सलाह दे, तथा शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। एक दूसरे से दूरी बनाए रखें घर से निकलने पर मास्क अवश्य  लगाएं। सैनिटाइजर व साबुन से हाथ को बार-बार धोते रहें गर्म पानी पिए स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें घर पर ही रहे कहीं यात्रा न करें।बोर्ड से परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर समस्त छात्र- छात्राओं को अवगत करा दिया जायेगा, घर पर रहकर ही परीक्षा की तैयारी करते हैं स्वाध्याय करें जिससे परीक्षा उत्तीर्ण होने में  कोई कठिनाई ना हो यदि स्वाध्याय करने में कहीं कोई दिक्कत होती है तो वह अपने अपने गुरुजनों से फोन पर व व्हाट्सएप पर संपर्क कर स्वाध्याय में हो रही कठिनाई का निवारण कर सकते हैं।