Breaking News

लखनऊ :उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की खाद्य प्रसंस्करण कार्यों की समीक्षा : कहा -खाद्य प्रसंस्करण विभाग में की जाय कन्ट्रोल रूम की स्थापना

लखनऊ :उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य  ने की खाद्य  प्रसंस्करण कार्यों की समीक्षा : कहा -खाद्य प्रसंस्करण विभाग में की जाय कन्ट्रोल रूम की स्थापना


लखनऊः 16 अप्रैल 2020 ।। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास- 7 कालिदास मार्ग पर, उ0प्र0 में संचालित खाद्य प्रसंस्करण कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के सम्बंध में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु शासन स्तर से जिलाधिकारियों को पत्र भेजा जाये जिससे भारत सरकार द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी का अनुपालन हो सके।
श्री मौर्य ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण से सम्बंधित रिपोर्ट प्रतिदिन उन्हें भेजी जाय। जनपदों में स्थापित खाद्य प्रसंस्करण के स्लाटर हाउसों पर निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, जिससे किसान विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए और कहा कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, जी0एल0 मीणा, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री एस0बी0 शर्मा व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।






बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098