Breaking News

बलिया : महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ माधुरी सिंह को डीएम ने दिया नोटिस,बलिया से गायब होने के कारण दी गयी है नोटिस

बलिया : महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ माधुरी सिंह को डीएम ने दिया नोटिस,बलिया से गायब होने के कारण दी गयी है नोटिस

बलिया 12 अप्रैल 2020 ।। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ माधुरी सिंह इस बार ऊनी गैरहाजिरी के चलते बुरी फंसी है । जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने डॉ माधुरी सिंह को बिना किसी सूचना के मुख्यालय से गायब रहने को संज्ञान में लेते हुए 11 अप्रैल को भेजे गये अपने हस्ताक्षर से जारी की गई नोटिस में पूंछा है कि 3 दिवस के अंदर बताये कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय जब शासन से और मेरे द्वारा भी सभी को मुख्यालय न छोड़ने की हिदायत दी गयी थी, बावजूद आप गायब है । ऐसे में बताये कि क्यो न आपके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करा दी जाय । बता दे कि यह पहला अवसर है जब डॉ माधुरी सिंह को किसी ने नोटिस दिया है । इसके पहले तो माधुरी सिंह खुद कहती थी कि लगातार मैं बलिया नही रह पाऊंगी । अब देखना है कि इस प्रकरण में आगे क्या होता है ।






बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098