Breaking News

देवरिया व कुशीनगर के डीएम ने जारी किया आदेश : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईट व कोयला की ढुलाई कर सकते है भट्ठा मालिक

देवरिया व कुशीनगर के डीएम ने जारी किया आदेश : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईट व कोयला की ढुलाई कर सकते है भट्ठा मालिक
ए कुमार

देवरिया/कुशीनगर 28 अप्रैल 2020 ।।
 कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते लॉक डाउन की घोषणा से ईट भट्ठा मालिको पर दुगुनी बोझ पड़ रहा था।एक तरफ काम मे लगे मजदूरों का खर्चा तो दूसरे तरफ ईट पकाने में कोयले की खपत हो रही थीं।ईट की बिक्री न होने से आर्थिक संकट गहराता जा रहा था।वही गांवों में बन रहे शौचालय निर्माण, आवास,नाली निर्माण अधर में लटक गया था।ईट भट्ठा संघ की मांग पर देवरिया व कुशीनगर के डीएम ने ईट बेचने के साथ कोयला  मगाने की अनुमति दे दी है।
पूरे देश मे कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन की घोषणा के साथ ईट भट्ठा पर काम चलता रहा। ईट पकाने के काम चलता रहा।इसी बीच ईट भट्ठा मालिको के पास जो कोयला था वह समाप्ति की ओर जा रहा था।अब उनके सामने कोयले की संकट गहरा रही थीं।इधर जो ईट पक जा रहा था उसकी बिक्री भी रुक गयी थी।ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही थी।वही जो मजदूर इस काम मे लगे थे उनके भोजन की व्यवस्था भी करनी पड़ रही थी।जब ईट भट्ठा संघ ने भारत सरकार से अपनी बात रखी तो 18 अप्रैल को अपर सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति  मंत्रालय भारत सरकार ने अपने पत्र के माध्यम से करवाई करने का निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार को दी।इसके उपरांत 23अप्रैल को प्रमुख सचिव ने कुछ शर्तों के साथ चालू करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी अमित किशोर व कुशीनगर के जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने 24अप्रैल को सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ ईट भट्ठा मालिको को आदेश दिए हैं।आदेश में बताया गया हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ ईटों की ढुलाई,निर्माण सामग्री का परिवहन ,खनन लॉक डाउन के तहत नियत प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चलाने का निर्देश दिए गए हैं।निर्माण कार्य में लगे श्रमिक सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूर्ण करने अनिवार्य होगा।इस आदेश के बाद ईट भट्ठा मालिक दिलीप दुबे,हृदयनारायण शर्मा,मुबारक ,रामअशीष गुप्ता,रामाश्रय गुप्ता,चित्रसेन आदि ने खुशी जाहिर किया है। 



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098