Breaking News

बलिया : जिलाधिकारी ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण :साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश


जिलाधिकारी ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण :साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश


बलिया 10 अप्रैल 2020: सदर तहसील में सामुदायिक किचन बनाया गया है। यहां से ढाई सौ से अधिक लोगों का खाना बन रहा है, जो सभी क्वारंटाइन सेंटर व मजदूर तबके के लोगों में वितरित किया जाएगा। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने शुक्रवार को सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किचन में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। रसोईया और खाना बनाने में जो भी लोग लगे हैं वह लोग स्वयं की सफाई का भी ध्यान रखें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें और सैनिटाइजर का भी प्रयोग करते रहें। उपजिलाधिकारी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यहां से बनाए गए भोजन को हर जरूरतमंद में वितरित किया जाएगा। फेफना तिराहे पर करीब सौ लेकर हैं, इसके अलावा अन्य जगहों पर जो भी बाहरी मजदूर तबके के लोग हैं उनको समय से भोजन कराया जाएगा। क्वारंटाइन सेंटरों पर भी बढ़िया व्यवस्था का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। एसडीएम अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किचन में पांच रसोइया लगे हैं। इसका हेड तहसील के एक कर्मचारी को बनाया गया है, जो यहां हमेशा उपस्थित रहकर व्यवस्था को देखते रहेंगे। इसके अलावा समय-समय पर निरीक्षण कर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098