Breaking News

खेतासराय जौनपुर :निर्माणधीन मकान की छत से गिरने पर मकान मालिक की मौत,छत के बारजे पर पानी मारते समय हुआ हादसा


 खेतासराय जौनपुर :निर्माणधीन मकान की छत से गिरने पर मकान मालिक की मौत,छत के बारजे पर पानी मारते समय हुआ हादसा
ए कुमार

खेतासराय(जौनपुर) 29 अप्रैल 2020 ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की सुबह निर्माणाधीन मकान की छत पर पानी मरते समय मकान स्वामी असन्तुलित होकर छत से नीचे गिरने से बुरी तरह जख्मी होगया  गम्भीर रूप से घायल स्वामी को परिजनों ने आनन-फानन में क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बिसवाँ गांव निवासी सैय्यद मोहसिन हैदर (45 वर्ष) पुत्र स्व0 दिलदार हुसैन बुधवार की सुबह लगभग 05:30 बजे अपने निर्माणधीन घर के बारजे पर सुबह पानी से तर कर रहे थे इसी बीच असन्तुलित होकर निर्माणाधीन घर के बारजे से नीचे गिर गए। जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनो ने नगर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों के ऊपर गमो का पहाड़ टूट गया तथा पूरे परिवार में कोहराम मच गया।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098