Breaking News

बलिया : वायरल वीडियो में बुजुर्ग जला रहा है पीएम मोदी का पुतला, कह रहा है मोदी जी का नही इनके हुक्मनामे/नीतियों का कर रहा हूं विरोध

 वायरल वीडियो में बुजुर्ग जला रहा है पीएम मोदी का पुतला, कह रहा है मोदी जी का नही इनके हुक्मनामे/नीतियों का कर रहा हूं विरोध
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 6 अप्रैल 2020 ।। सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो में एक शख्स प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हुक्मनामा जारी कर ताली, थाली और मोमबत्ती जलाने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला जला रहा हैै। इस वीडियो को लोग खूब वायरल कर रहे है।
बता दे कि सोशल मीडिया पर रविवार से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक बुजुर्ग एक पुतला यह कहते हुए जला रहा है कि मैं मोदी जी का नहीं बल्कि उनकी नीतियों का विरोध कर रहा हूं। बाबा साहब ने हुक्मनामा खत्म करवा दिया था लेकिन मोदी जी हुक्मनामा जारी कर रहे है। कोरोना से लड़ने के लिये पहले ताली थाली बजवाये और आज मोमबत्ती जलवा रहे है। कल कहेंगे कि अपना घर जला दो। इसलिए मैं उनके पुतले को जला रहा हूं। वीडियो में पुतला जला रहे शख्स की पहचान कुछ लोग बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के गौरा निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में कर रहे है। देखना यह है कि पुलिस इस पर क्या एक्शन ले रही है।



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098