Breaking News

हजौली बलिया : संजय सिंह नामक युवा की टीम जो गांव को कोरोना मुक्त रखने व गरीबो के घर का न बुझे चूल्हा के लिये लगी है दिनरात

 हजौली बलिया : संजय सिंह नामक युवा की टीम जो गांव को कोरोना मुक्त रखने व गरीबो के घर का न बुझे चूल्हा के लिये लगी है दिनरात





हजौली बलिया 4 अप्रैल 2020 ।। पिछले कई दिनों से इस करोना रूपी महामारी से पूरा देश और पूरा विश्व ग्रसित है ।  इस विपदा की घड़ी में जिस प्रकार अनेक संस्थाएं और समाज सेवी आगे आ कर के देश सेवा, गांव सेवा में लग गए हैं ,उसी प्रकार हजौली गांव के जन सेवक के रूप में संजय सिंह आए है जो बिगत कई दिनों से इस  महामारी को आने से रोकने व समाप्त करने के लिए प्रयासरत है । श्री सिंह अपने गांव में विभिन्न जगहों पर हजारों की संख्या में मास्क वितरण करके जहां लोगो को जागृत कर रहे है तो वही पूरे हजौली गांव को सैनिटाइजर से सेनिटाइज भी करा रहे है । इनके द्वारा  घनी आबादी वाले गांव, बड़ी हरिजन बस्ती, छोटी हरिजन बस्ती, टिकारी सच्चितासिंह के पुरा, हरिजन बस्ती व कस्बा मदरसा, मुख्य कस्बा बाबू के पूरा दादा के पूरा चट्टी पर कई जगहों पर दवा का छिड़काव कराया गया और घर से बाहर ना निकलने व भारत सरकार द्वारा संचालित लॉकडाउन का पालन करने की विनती की गयी । साथ ही लोगो से जबतक स्थिति सामान्य न हो जाती है तब तक घर में रहने का आग्रह किया गया। इस कार्य श्री सिंह के  सहयोगी रूप से धर्मेंद्र सिंह विनोद खरवार पिंटू सिंह रामू धारी कार मनोज प्रजापति रजनीकांत, दिनेश सिंह, आमिर, व रघुनाथ और भरत यादव नितुल सिंह, वशिष्ठ राजभर मनोज ठाकुर,की महत्वपूर्ण भूमिका है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098