Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : पीएम मोदी ,सीएम योगी, स्मृति ईरानी की आपत्तिजनक तस्वीरों को फेसबुक पर किया वायरल,बलिया पुलिस जांच में जुटी

पीएम मोदी ,सीएम योगी, स्मृति ईरानी की आपत्तिजनक तस्वीरों को फेसबुक पर किया वायरल,बलिया पुलिस जांच में जुटी
मधुसूदन सिंह

बलिया 13 अप्रैल 2020 ।।  बलिया के एक व्यक्ति द्वारा देश के प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कई आपत्तिजनक तस्वीरों को अपनी फेसबुक आईडी से शेयर किया गया है । मीडिया द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ को दी गयी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण को आईटी सेल को भेजते हुए तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया है । इस पोस्ट में फोटो डालने से पहले
WORLD CRIMINAL TERRORIST MASTER MIND RSS BHAGWAT AMIT SHAH & MODI UGARWADI RAPIST KILLER THIEF GROUPS
लिखा गया है और इसके बाद कई आपत्तिजनक तस्वीरों को पोस्ट किया गया है । तस्वीरे इतनी आपत्तिजनक है कि यहां लगायी नही जा सकती है । जिस आईडी से यह पोस्ट शेयर की गई है वह पकड़ी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की बतायी जा रही है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने कहा कि पोस्ट करने वाले कि आईडी की जांच की जा रही है कि किसकी आईडी है । कभी कभी लोग छद्म नामो से आईडी बनाकर ऐसे कुकृत्य करते रहते है । हमारी टीम इस पोस्ट के असली पोस्ट कर्ता को जल्द ही ट्रेस करके गिरफ्तार कर लेगी ।



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098