Breaking News

बागी बलिया के चर्चित कवि श्वेतांक सिंह ने लखनऊ में बजाया डंका, मिला 'वागेश्वरी साहित्य सम्मान'

बागी बलिया के चर्चित कवि श्वेतांक सिंह ने लखनऊ में बजाया डंका,  मिला 'वागेश्वरी साहित्य सम्मान'


बलिया 19 अप्रैल 2020 ।। जनपद के ग्राम चकिया, जनपद बलिया के मूल निवासी श्वेतांक कुमार सिंह को श्री नर्मदा प्रकाशन संस्थान, लखनऊ की ओर से हिंदी साहित्य में उत्कृष्ट काव्य सृजन हेतु वागेश्वरी साहित्य सम्मान प्रदान किया गया है। बलिया के इस युवा कवि ने लखनऊ के अलावा अन्य कई मंचो पर ऐसे ही अपनी उपलब्धियों का डंका बजाते हुए बलिया का झंडा बुलंद किया है ।
       उल्लेखनीय है कि श्री सिंह को साहित्य के क्षेत्र में उनके रचनात्मक योगदान के लिए इसके पूर्व भी अभिजना साहित्य सम्मान, वीणापाणि सम्मान सहित कई अन्य साहित्यिक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। उनकी रचनाएं देश विदेश की साहित्यिक पत्र- पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होती रहती हैं। विगत कुछ वर्षों से वो लेखन की दुनिया में लगातार सक्रिय हैं। उनके शुभचिंतकों में इस सम्मान के कारण हर्ष व्याप्त है। बता दे कि श्वेतांक हिंदी साहित्य के अमिट हस्ताक्षर  केदार नाथ सिंह के ही परिवार से जुड़े है । इनके पिता जी प्रो यशवंत सिंह कोलकाता विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त और कवि है । श्वेतांक सिंह वर्तमान में नवका गांव स्थित जूनियर हाई स्कूल में विज्ञान के शिक्षक है ।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098