Breaking News

नही मिला बलिया के मीडिया कर्मियों को जब मास्क सेनिटाइजर तो नेता प्रतिपक्ष को लिखना पड़ा सीडीओ को स्मरण पत्र

नही मिला बलिया के मीडिया कर्मियों को जब मास्क सेनिटाइजर तो  नेता प्रतिपक्ष को लिखना पड़ा सीडीओ को स्मरण पत्र

बलिया 11 अप्रैल 2020 ।। कोरोना वायरस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बचाव को ही इलाज बताया जा रहा है। ऐसे में कोरोना की महामारी के बीच  सरकार और आम जनता के बीच सेतु का काम कर रहे मीडियाकर्मियों की उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने सुधि ली थी। उन्होंने अपने गृह जिले बलिया में काम कर रहे मीडियाकर्मियों के लिए एक लाख रुपए प्रस्तावित किया था। जिससे मास्क, सेनेटाइजर व अन्य उपकरणों की खरीद की जानी थी लेकिन अभी तक जिला प्रशासन मीडिया के लोगों को ये वस्तुएं उपलब्ध नहीं करा सका है। जिससे क्षुब्ध होकर नेता प्रतिपक्ष ने शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी को स्मरण पत्र लिखा है।

रामगोविन्द चौधरी ने सीडीओ को लिखे पत्र में कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड - 19) की महामारी से सभी भयभीत हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर दिनरात घूम-घूमकर जनता की समस्याओं से सरकार व प्रशासन को अवगत करा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कुछ मीडियाकर्मी अल्प वेतनभोगी हैं, जबकि कुछ को मानदेय भी नहीं मिलता। इनके जान पर जोखिम बना हुआ है। मानवीय आधार पर विधायक निधि से एक लाख रुपए बांसडीह विधानसभा क्षेत्र समेत जनपद के मीडियाकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर, साबुन व अन्य बचाव उपकरण के लिए प्रस्तावित किया था। अभी तक उक्त समान वितरित नहीं किए गए। इसे तत्काल वितरित कराएं। उक्त पत्र की जानकारी समाचार पत्रों को सुशील कुमार पांडेय 'कान्हजी' निवर्तमान प्रवक्ता समाजवादी पार्टी बलिया ने दिया।
 सीडीओ बलिया से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि विधायक निधि से पत्रकारों को उपरोक्त चीजे दी जाय इसकी कोई गाइड लाइन नही है । यही कारण है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष द्वारा दिये गये प्रस्ताव के अनुरूप कार्यवाही नही की जा सकी है ।
   वही बता दे कि विधायक निधि से किसी भी कार्य को कराने का प्रस्ताव माननीय विधायक गणों द्वारा सम्बंधित सीडीओ को दिया जाता है । सीडीओ प्रस्ताव के अनुरूप कार्यदायी संस्था का चयन करके माननीय विधायको के प्रस्तावित कार्यो को संपादित कराते है । इस प्रकरण में कार्यदायी संस्था के रूप में सीएमओ बलिया है जिनको यह धनराशि दी गयी होती तो यह कार्य हो गया होता ।








बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098