Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बलिया जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों के लिए मांगा बीमा , और राहत पैकेज

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बलिया जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों के लिए मांगा बीमा , और राहत पैकेज
डॉ सुनील कुमार ओझा

बलिया 8 अप्रैल 2020 ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने मुख्यमंत्री, व प्रधानमंत्री से  पत्रकारों के लिए किया बीमा, और राहत पैकेज की मांग की है । जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पत्रकार भी इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे है लेकिन  उनको कही से भी सहयोग नही मिल रहा है । कहा कि इस महामारी में कौन संक्रमित हो जाय कहना मुश्किल है । पत्रकारों का तो लोगो से बच पाना कठिन कार्य है । ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के बाद अगर कोई सबसे ज्यादे संक्रमित होने की कगार पर है तो वे है पत्रकार । बावजूद इसके सरकार ने आजतक इनकी सुरक्षा को लेकर अबतक कोई भी घोषणा नही की है जो दुर्भाग्य पूर्ण है । श्री सिंह ने कहा कि हमारे संरक्षक जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी व प्रांतीय अध्यक्ष जी ने पहले ही पीएम मोदी व सीएम योगी को पत्र भेजकर पत्रकारों का 35 लाख (10 लाख केंद्र +25 लाख प्रदेश सरकार)का बीमा कराने की मांग की है ।
  कहा कि इसको मिलने से अगर इस बीमारी से कोई पत्रकार संक्रमित भी होता तो उसके परिजनों को सहारा मिल जाएगा

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री जी दिहाडी मजदूर, पटरी व्यवसायी, व स्वास्थ कर्मियों के लिए बीमा और राहत पैकेज का एलान किए है वैसे ही योगी जी को पत्रकारों के लिए भी बीमा व राहत पैकेज की व्यवस्था करनी चाहिए ।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों के लिए 25लाख की बीमा और , राहत पैकेज की मांग के साथ साथ और क्या कुछ कहा आइए सुनाते हैं उनकी जुबानी ..................!!

बाइट - मधुसूदन सिंह [भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ जिला अध्यक्ष बलिया ]


बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098