Breaking News

भीमपुरा बलिया : ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गांव में बात साबुन, सेनेटाइजर व मास्क

भीमपुरा बलिया : ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गांव में बात साबुन, सेनेटाइजर व मास्क




भीमपुरा बलिया 22 अप्रैल 2020 ।। सीयर ब्लाक के बिशुनपुर बलेसर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डी एन यादव ने बुधवार को ग्राम वासियों में साबुन, सेनेटाइजर व मास्क का वितरण किया।  कोरोना के बारे में ग्रामीणों को सावधान करते हुए कहा कि आप लोग घर पर ही रहने का संकल्प ले। साथ ही साफ सफ़ाई पर बिशेष ध्यान दे। किसी कार्यवश बाहर निकलें तो मास्क लगाकर ही जाए साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। आपके पड़ोस में कोई बाहर से आता है तो मुझे तुरंत बताए। जिसके घर में लोग आ रहे है वह उन्हें चौदह दिन होम क्वारटाईन रखे। समझदारी ही बचाव है। प्रतिनिधि ने कहा कि गांव में छिड़काव का कार्य भी कराया जा रहा। इस दौरान सैकड़ो पुरुष व महिलाएं उपस्थित रही। इस मौके पर राघवेन्द्र सिंह, सुनील चौहान, मोहन आदि लोग उपस्थित रहे।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098