Breaking News

भीमपुरा बलिया : समाजसेवी टीएन मिश्र ने पत्र विक्रेताओं को दिया मास्क व खाद्य सामग्री

 भीमपुरा बलिया : समाजसेवी टीएन मिश्र ने पत्र विक्रेताओं को दिया मास्क व खाद्य सामग्री
बृजेश सिंह



भीमपुरा बलिया 19 अप्रैल 2020 ।। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच सरकार द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे समय में भी प्रातः काल घर- घर समाचार पत्र पहुंचाने वाले क्षेत्र के समाचार पत्र अभिकर्ता छोटेलाल पासवान , कमलेश, कन्हैया यादव, रामचन्द्र यादव, पिन्टू कुमार, जयराम को प्रबन्धक व समाजसेवी टी एन मिश्रा ने रविवार को मास्क एवं खाद्य सामग्री आदि प्रदान कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि समाचार पत्र वितरक पूरी तरह से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है, जो काबिलेतारिफ है। कहे कि जब सभी लोग देश में लागू लॉक डाउन में अपने घरों में कैद है। तब चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना समाज हित में अपनी सेवा दे रहे है। उसी तरह समाचार पत्र विक्रेता भी पाठको तक अखबार पहुंचा कर उन्हें देश दुनिया की ख़बरों की जानकारी उपलब्ध करा रहे है। इनकी मदद से गांव गिरांव तक लोगों के बीच देश व विश्व स्तर की सूचनाएं आ पा रही है। इनका कार्य काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। इस मौके पर वृजेश कुमार सिंह, राजू राय, पिंटू गुप्ता, बशीर अहमद आदि मौजूद रहे।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098