बलिया : बलिहार गाँव में डोर टू डोर एक्टिव सर्विलांस टीम ने चलाया सघन सर्वे अभियान
बलिया : बलिहार गाँव में डोर टू डोर एक्टिव सर्विलांस टीम ने चलाया सघन सर्वे अभियान
डॉ सुनील ओझा
बलिहार बलिया 21 अप्रैल 2020 ।।
कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ग्राम बलिहार में आज दिनांक 21/04/2020 को एस डी एम अन्नपूर्णा गर्ग के निर्देशानुसार डोर टू डोर एक्टिव सर्विलांस टीम द्वारा गाँव के वार्डों में डोर टू डोर सर्वे कर इस बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा गाँव में बाहरी लोगों के प्रवेश के बारे में पता लगाया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा के आर•बी•एस• टीम के डॉ• नीरज कुमार सिंह, डॉ• विनोद कुमार के साथ फार्मासिस्ट गणेश जी यादव द्वारा सर्वे किया गया तथा लोगों से पूछताछ की गई। सर्वे टीम के साथ सहयोग में गाँव की आशाबहु-राधिका मिश्रा, आशा देवी, सीमा मिश्रा, शीला मिश्रा, रेनु मिश्रा, सविता देवी आंगनबाडी- गीता मिश्रा, रमावती गिरि, राजकुमारी देवी,माधुरी मिश्रा एवं गाँव के विशिष्ट व्यक्ति सहदेव मिश्र(विचारक/चिंतक) उपस्थित रहे।
डॉ सुनील ओझा
बलिहार बलिया 21 अप्रैल 2020 ।।
कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ग्राम बलिहार में आज दिनांक 21/04/2020 को एस डी एम अन्नपूर्णा गर्ग के निर्देशानुसार डोर टू डोर एक्टिव सर्विलांस टीम द्वारा गाँव के वार्डों में डोर टू डोर सर्वे कर इस बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा गाँव में बाहरी लोगों के प्रवेश के बारे में पता लगाया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा के आर•बी•एस• टीम के डॉ• नीरज कुमार सिंह, डॉ• विनोद कुमार के साथ फार्मासिस्ट गणेश जी यादव द्वारा सर्वे किया गया तथा लोगों से पूछताछ की गई। सर्वे टीम के साथ सहयोग में गाँव की आशाबहु-राधिका मिश्रा, आशा देवी, सीमा मिश्रा, शीला मिश्रा, रेनु मिश्रा, सविता देवी आंगनबाडी- गीता मिश्रा, रमावती गिरि, राजकुमारी देवी,माधुरी मिश्रा एवं गाँव के विशिष्ट व्यक्ति सहदेव मिश्र(विचारक/चिंतक) उपस्थित रहे।