Breaking News

लखनऊ:-चार सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले


लखनऊ:-चार सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले 

विश्वजीत पात्रा डीजी सीबीसीआईडी ,चंद्रप्रकाश डीजी विशेष जांच ,ब्रजराज डीजी पीटीसी मुरादाबाद,राज कुमार विश्वकर्मा डीजी फायर सर्विस।
ए कुमार

लखनऊ 1 अप्रैल 2020 ।। अपर मुख्य सचिव, गृह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का स्थानान्तरण 2 अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के कारण किया गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक, फायर, श्री जावीद अहमद व पुलिस महानिदेशक, सी0वी0सी0आई0डी0. श्री विरेन्द्र कुमार के 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त होने के कारण यह स्थानान्तरण किये गये है।

श्री अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक, विशेष जांच, उ0प्र0 श्री विश्वजीत पात्रा को पुलिस महानिदेशक सी0बी0सी0आई0डी0, व अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रन्थ, उ0प्र0 श्री चन्द्र प्रकाश को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उ0प्र0 लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह ने यह भी बताया कि पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, पी0टी0सी0. मुरादाबाद, श्री बृजराज को पुलिस महानिदेशक पी0टी0सी0 मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया। साथ ही पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, श्री आर0 के0 विश्वकर्मा को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस उ0प्र0 का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098