Breaking News

लखनऊ :आरबीआई द्वारा घोषित राहत पैकेज देश की जनता के लिए होगा मददगार सिद्ध - केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ :आरबीआई द्वारा घोषित राहत पैकेज  देश की जनता के लिए होगा मददगार सिद्ध - केशव प्रसाद मौर्य

 लखनऊ:17अप्रैल 2020 ।।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वैश्विक महामारी के संकट  से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने में आरबीआई द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत किया है ।

उन्होंने कहा  कि जब दुनिया भर के बाजार लगातार गिर रहे हैं, जिससे बड़ी मन्दी का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे दौर में आर० ०बी आई० द्वारा दी गई इन राहतों से मुद्रा के प्रवाह में सुधार होगा और व्यवसायो को मदद मिलेगी तथा गरीब, मजदूर, किसान और व्यापारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी ।
श्री मौर्य ने कहा कि कोरोना रूपी  असुर के खिलाफ इस महायुद्ध मे भारत अवश्य विजयी होगा।   भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए जो राहत पैकेज घोषित किया है, वह देश की जनता के लिए लाक डाउन  की स्थिति  मे बहुत मददगार सिद्ध होगा।






बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098