बलिया :अन्य प्रान्तों में फंसे घर वापसी को इच्छुक श्रमिकों मजदूरों को सूचीबद्ध करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लिंक जारी
बलिया :अन्य प्रान्तों में फंसे घर वापसी को इच्छुक श्रमिकों मजदूरों को सूचीबद्ध करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लिंक जारी
- *लिंक https://forms.gle/J9LFcowGSLwrWQxr7 पर क्लिक कर भरनी होगी जानकारी*
चरणबद्ध रूप से हर प्रान्त से लोगों की वापसी की चल रही प्रक्रिया
बलिया 28 अप्रैल 2020: राज्य सरकार द्वारा राज्य के मूल निवासी अन्य प्रांतों में हंसी हुए फंसे हुए श्रमिकों व मजदूरों चरणबद्ध वापसी का निर्णय लिया गयाहै इससे कम में देश के विभिन्न महानगरों में फंसे बलिया के मजदूर व श्रमिक परेशान हैं, वह उनके द्वारा लगातार जनपद के विभिन्न कार्यालयों अधिकारियों को फोन करके वापसी के बारे में व्यवस्था की जानकारी देने का अनुरोध किया जा रहा है. यद्यपि इस संबंध में व्यवस्था शासन स्तर से सबंधित राज्यों से वार्ता कर किया जाना है, परंतु सुविधा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्तियों श्रमिकों को सूचीबद्ध करने के लिए एक लिंक https:// forms.gle/J9LFcowGSLwrWQxr7 जारी किया गया है, जिस पर मांगी गई हर जानकारी को भरना होगा। बलिया एनआईसी की वेबसाइट ballia.nic.in के होम पेज पर भी यह लिंक मौजूद है। आवेदन करते समय नाम, पिता का नाम, जहां फंसे है वहां का जनपद सहित पूरा पता और बलिया आना चाहते हैं वहां का मूल निवास का पता देना है। लिंक पर जाकर ये सब जानकारी भरकर सबमिट करना है। जिला प्रशासन द्वारा इस लिंक पर आए सभी विवरणों को उत्तर प्रदेश शासन को संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाएगा जिससे इन व्यक्तियों को सूचित करना आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद बहुत सारे श्रमिक व मज़दूर अन्य प्रांतों में फंसे हैं। उनको लाने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। हरियाणा प्रान्त से वापसी की प्रक्रिया शुरु भी हो चुकी है। सभी से अनुरोध है कि यदि किसी अन्य प्रांत में फंसे श्रमिक या मजदूर द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है तो उक्त लिंक उससे शेयर करें।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098