Breaking News

कोरोना महामारी से निपटने के लिए जापान का बड़ा कदम, पीएम आबे ने पूरे देश में लगाया आपातकाल


कोरोना महामारी से निपटने के लिए जापान का बड़ा कदम, पीएम आबे ने पूरे देश में लगाया आपातकाल
जापान (Japan) में अब तक 8626 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 178 लोगों की जान जा चुकी है

टोक्यो 16 अप्रैल 2020 ।। जापान (Japan) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) ने देश में आपातकाल (Emergency) का ऐलान कर दिया है. तोक्यो (Tokyo) और दूसरे शहरी इलाकों में पहले से लागू आपातकाल का दायरा बढ़ा कर पूरे देश में कर दिया है. जापान में 6 मई तक आपातकाल लागू रहेगा.



गुरूवार को पीएम शिंजो आबे ने आपातकाल का ऐलान करते हुए कहा कि आपातकाल का विस्तार करने का उद्देश्य लोगों की आवाजाही को कम करना और 80 प्रतिशत सामाजिक दूरी के लक्ष्य को हासिल करना है. साथ ही आबे ने देश की 12 करोड़ आबादी को एक-एक लाख येन नकद देने की घोषणा की





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098