Breaking News

जज्बा हो तो ऐसा : रामगढ़ चौकी इंचार्ज ने गरीबो को अपने हाथों खाना बनाकर खिलाया, फिर मांझी तक भिजवाया,थाना हल्दी जनपद बलिया के उपनिरीक्षक पंकज सिंह ने किया यह कार्य

जज्बा हो तो ऐसा : रामगढ़ चौकी इंचार्ज ने गरीबो को अपने हाथों खाना बनाकर खिलाया, फिर मांझी तक भिजवाया,थाना हल्दी जनपद बलिया के उपनिरीक्षक पंकज सिंह ने किया यह कार्य
डॉ सुनील ओझा 









रामगढ़ हल्दी, बलिया 2 अप्रैल 2020 ।। कोरोना महामारी के चलते लागू लॉक डाउन को सख्ती के साथ लागू करना , पर क्षेत्र में कोई भी गरीब जानकारी होने पर भूखों न सोये उसके पास खाने पीने का सामान पहुंचाना, चौकी इंचार्ज रामगढ़ पंकज सिंह विसेन की आजकल दिनचर्या हो गयी है । आज लॉक डाउन में पैदल यात्रा कर छपरा बिहार जा रहे  भूखे दर्जनों गरीब मजदूरो की सूचना पर रामगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज सिंह ने सभी मजदूरों को  साबुन से हाथ पैर धुलवाकर  सेनेटराइजर का इस्तेमाल कराते हुए सभी को कोरोना जैसी महामारी पर जागरूक करते हुए इस आपदा से बचने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसन का ध्यान रखने को कहा । इन मजदूरों को भोजन कराने के लिये अपने हमराहियों संग स्वयं अपने हाथों खाना बनाकर सभी भूखे मजदूरों को भरपेट भोजन कराया । साथ ही इन मजदूरों को कुछ लंच के पैकेट भी दिए और सब्जी व फल की गाड़ी में मांझी तक भिजवाया । चौकी प्रभारी पंकज सिंह लॉक डाउन में आए दिन स्वयं के पैसों से भोजन सामग्री खरीदकर अपने सहयोगी सिपाहियों संग स्वयं भोजन बनाते हैं  और भूखे गरीब मजदूरों को खिलाते हैं । जिसकी जनता में खूब सराहना हो रही है । लोग कहते है कि जनजन की सुरक्षा की जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए अपनी डियूटी करना और इसके बाद किसी भी भूखे गरीब को स्वयं बनाकर खिलाना बहुत बड़ी बात है ।



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098