Breaking News

बलिया : तहसील मुख्यालयों पर चुनिंदा दवा की दुकानों को खोलने के आदेश से दवा व्यवसायियों में पनप रहा है आक्रोश, अभिहीत अधिकारी पर भेदभाव करने का भी लग रहा है आरोप, व्यवसायियों की मांग खुले तो सभी, बन्द हो तो सभी

तहसील मुख्यालयों पर चुनिंदा दवा की दुकानों को खोलने के आदेश से दवा व्यवसायियों में पनप रहा है आक्रोश, अभिहीत अधिकारी पर भेदभाव करने का भी लग रहा है आरोप, व्यवसायियों की मांग खुले तो सभी, बन्द हो तो सभी
मधुसूदन सिंह

बलिया 3 अप्रैल 2020 ।। अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन बलिया महेंद्र श्रीवास्तव द्वारा होम डिलीवरी के अतिरिक्त प्रत्येक तहसीलो पर चुनिंदा या कहे कि पसंदीदा दुकानों को दिनभर खोलने के आदेश से बीसीडीए बलिया के दवा व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ रहा है । बता दे कि अभिहीत अधिकारी द्वारा अस्पताल के पास वाली दुकानों के खुलने के आदेश के बाद बेल्थरा रोड में एक ऐसे व्यक्ति को जिसकी अस्पताल गेट के सामने दुकान है, दूसरी दुकान भी दिनभर खुलने वाली लिस्ट में शामिल किया जाना आग में घी डालने जैसा हो गया है । बीसीडीए के अध्यक्ष आनंद सिंह का कहना है कि दवा व्यवसायियों का मेरे पास लगातार फोन आ रहा है और इसकी खिलाफत करने को कह रहे है । कहा कि मेरा भी मत है कि अस्पतालो के पास की दुकानों के अतिरिक्त अगर दुकानें खुले तो सभी, नहीं तो सभी बन्द रहे , इससे किसी को आपत्ति नही होगी । कहा कि मैं जिलाधिकारी बलिया से मिलकर अपने साथियों में पनप रहे आक्रोश से अवगत कराऊंगा । कुछ दुकानों को छूट मिलना सही नही है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098