Breaking News

बलिया :आशाओ व संगिनियो के लिये खुशखबरी : उनको शीघ्र मिलेगा मास्क व सेनिटाइजर,पीएचसी वार हो रही है पैकेजिंग

बलिया :आशाओ व संगिनियो के लिये खुशखबरी : उनको शीघ्र मिलेगा मास्क व सेनिटाइजर,पीएचसी वार हो रही है पैकेजिंग




 बलिया 27 अप्रैल 2020 ।।कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन वारियर्स के रूप में कार्य कर रही जनपद की आशाओं एवं संगिनियों को मास्क एवं सेनेटाइजर दिए जाने की मांग पर दिनांक 25 अप्रैल 2020 को आशा कर्मचारी यूनियन के जिला संरक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया से हुई वार्ता के क्रम मेंं आज सीएमओ आवास पर मास्क व सेनेटाइजर किट की पैकेजिंग प्रारंभ हो गया है डीपीएम NHM डॉ आर बी यादव की देखरेख में सभी 3000 आशाओं एवं संगिनियों के लिए पीएचसी वाइज पैकेजिंग किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक आशा के लिए दो मास्क व 100ml की एक सेनेटाइजर और जरुरी पर्चा पैक है!जो यथाशीघ्र प्रत्येक पीएचसी पर भेज दिया जाएगा ।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 

निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098