Breaking News

बलिया : डीएम-एसपी ने सिवान बॉर्डर पर जलमार्ग से किया भ्रमण, नदी किनारे मुस्तैदी से लगे जवानों की हौसला आफजाई की


बलिया : डीएम-एसपी ने सिवान बॉर्डर पर जलमार्ग से किया भ्रमण,नदी किनारे मुस्तैदी से लगे जवानों की हौसला आफजाई की





बलिया 22 अप्रैल 2020: जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही व एसपी देवेन्द्रनाथ ने बुधवार को बिहार के सिवान जिले के सीमावर्ती क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने घाघरा नदी में नाव से करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लिया।  इस दौरान नदी के किनारे मड़ई और टेंट लगाकर ड्यूटी कर रहे जवानों के साथ डीएम-एसपी ने काफी देर तक बैठकर उनकी हौसला आफजाई की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। बॉर्डर पर खास एहतियात बरतनी है कि कोई भी व्यक्ति जिले में प्रवेश न कर पाए। जलमार्ग पर भी विशेष नजर रखनी है। उन्होंने मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे जवानों के हौसला अफजाई की। इसके बाद डीएम-एसपी ने नाव पर बैठकर बांसडीह थाना क्षेत्र से मनियर थाना क्षेत्र तक का स्थलीय भ्रमण किया। करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों ने नाव से भ्रमण किया। 
-----
लगातार बढ़ रहे सहयोग को हाथ



बलिया: कोरोना से जंग में सहयोग का सिलसिला लगातार जारी है। ईंट भट्ठा संघ की ओर से राजीव कुमार ने डेढ़ लाख का सहयोग मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया है। उन्होंने बुधवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी से मिलकर चेक सौंपा।वहीं, होटल आरती इन के मनीष कुमार सिंह ने अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर 25 हजार की सहायता राशि का चेक जिलाधिकारी से मिलकर दिया। उधर, जीबी ऑटोमोबाइल के प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारी राम आसरे से मिलकर एक लाख का आरटीजीएस विवरण दिया। जिलाधिकारी ने सभी सहयोग करने वालों के प्रति आभार प्रकट किया है।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098