Breaking News

बांसडीह(बलिया) तहसीलदार को Inner Wheel Club of Ballia ने दिया 60 हस्त निर्मित कॉटन मास्क, एसडीएम,तहसीलदार,तहसील कर्मी व होमगार्ड्स करेंगे प्रयोग

बांसडीह(बलिया) तहसीलदार को Inner Wheel Club of Ballia ने दिया 60 हस्त निर्मित कॉटन मास्क, एसडीएम,तहसीलदार,तहसील कर्मी व होमगार्ड्स करेंगे प्रयोग




बांसडीह बलिया 27 अप्रैल 2020 ।।
Inner Wheel Club of Ballia की ओर से तहसील प्रशासन बाँसडीह को 60 हस्तकौशल से निर्मित मास्क, क्लब की पूर्व अध्यक्ष नन्दिनी तिवारी  द्वारा तहसीलदार बाँसडीह गुलाब चंद्रा को उपलब्ध कराया गया।उनके इस सहयोग के लिए उपजिलाधिकारी बाँसडीह  दुष्यंत कुमार मौर्य एवं तहसीलदार बाँसडीह द्वारा धन्यवाद दिया गया है।उक्त मास्क का प्रयोग कार्यालय के कर्मचारियों एवं ड्यूटी में लगे होमगार्डो करेंगे।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098