वाराणसी :वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता की अगुवाई में NER के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा जारी है आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य
वाराणसी :वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता की अगुवाई में NER के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा जारी है आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य
वाराणसी,15 अप्रैल2020 ।। सम्पूर्ण देश में वैश्विक महामारी कोरोनॉ संक्रमण एवं इसके चलते देश व्यापी लॉकडाउन के मददेनजर आम नागरिकों की परेशानियों को कम करने के लिए कई संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं । इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर कार्यरत वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता द्वारा आम नागरिकों एवं असहाय व्यक्तियों की परेशानी कम करने और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए अनेक कार्य कराए जा रहे हैं । श्री गुप्ता द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्य स्वयं भी किये जा रहे हैं तथा अपने अधीनस्थों को भी प्रेरित कर रहे हैं। श्री रोहित गुप्ता को उनके कर्मचारियों ने सूचित किया कि चौक के उदासी अखाड़ा,मीर घाट के पास कुछ साधुगण बीमार हैं तथा उन्हें दवाओं की सख्त आवश्यकता है । श्री गुप्ता ने तत्काल व्यवस्था कराकर श्री अमन कबीर नामक सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से उदासी अखाड़ा मीर घाट एवं कमल महाराज के मठ को आवश्यक मलहम एवं पीड़ा नाशक क्रीम एवं आवश्यक दवाएं पहुँचायी गयी। इनके अतिरिक्त रोहित गुप्ता की प्रेरणा से प्रेरित होकर स्टेशन मास्टर प्रयागराज रामबाग,राजातालाब, मऊ ,भटनी,बलिया, देवरिया सदर,आजमगढ़, सीवान, छपरा कचहरी एवं अन्य स्टेशनों एवं उन के आस-पास के गरीब, आसक्त एवं असहायों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098