Breaking News

पाकिस्तान: सरकार की नाकामी और आलोचना का ठीकरा इमरान खान ने मीडिया टीम पर फोड़ा , गुस्साए PM इमरान खान ने बदल डाली मीडिया टीम

पाकिस्तान: सरकार की नाकामी और आलोचना का ठीकरा इमरान खान ने मीडिया टीम पर फोड़ा , गुस्साए PM इमरान खान ने बदल डाली मीडिया टीम

 इस्लामाबाद 27 अप्रैल 2020: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के अहम मुद्दों पर सरकार की नाकामी को लेकर हो रही आलोचना के बीच अपनी मीडिया टीम बदल दी है। वर्ष 2018 में सत्ता में आने के बाद यह दूसरा मौका है जब उन्होंने अपनी मीडिया टीम को बदला है। खान ने सीनेट सदस्य शिब्ली फराज को देश का नया सूचना मंत्री नियुक्त किया है। फराज प्रख्यात दिवंगत उर्दू कवि अहमद फराज के बेटे हैं।

सूचना और प्रसारण मामले में प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार डॉ फिरदौस आशिक अवान को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह पर सेना के पूर्व प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) असीम सलीम बाजवा को नियुक्त किया गया है। अवान को इस पद पर 18 अप्रैल 2019 को मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद नियुक्त किया गया था।

वहीं, बाजवा तत्कालीन सेना प्रमुख रहील शरीफ के कार्यकाल में सेना के मीडिया विंग, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के महानिदेशक रह चुके हैं। वह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं। यह बदलाव इस धारणा के आधार पर किया गया है कि सरकार का मीडिया प्रबंधन अच्छा नहीं है और उसके कामों को उचित ढंग से रेखांकित नहीं किया जा रहा ।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098