Breaking News

नईदिल्ली : 10 वी 12वीं की परीक्षा तिथि घोषित : छात्र छात्राओं का इंतजार हुआ खत्म, 1 जुलाई से होगी परीक्षाएं



नईदिल्ली।।  सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है. इस परीक्षा को कोरोना के कारण बीच में ही टाल दिया गया था. 12वीं की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी. 

पहले पेपर 1 जुलाई को सोशल साइंस का होगा. दूसरे 2 जुलाई को साइंस थ्योरी और साइंस बिना प्रैक्टिकल के होगा. तीसरा पेपर 10 जुलाई को हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी का होगा. चौथा 15 जुलाई को इंग्लिश कम्यूनिकेटिव और इंग्लिश लैग्वेज और लिट होगा. 2 जुलाई को हिंदी का पेपर होगा. 3 जुलाई को फिजिक्स का पेपर, 4 को एकाउंटेंसी. 6 जुलाई को कैमेस्ट्री. 7 जुलाई को कंप्यूटर और 8 जुलाई को अंग्रेजी का पेपर होगा.

रिपोर्ट ए कुमार