Breaking News

वाराणसी में जाने अबतक कितने लोगों के खातों में पहुंच गई 1000 रुपये की सहायता ?


वाराणसी में जाने अबतक कितने लोगों के खातों में पहुंच गई 1000 रुपये की सहायता ?
ए कुमार

वाराणसी 2 मई 2020 ।। जनपद में अब तक 604,03,000/- रूपयें कुल 60403 व्यक्तियों के खातों में 1000/- रूपये (प्रति व्यक्ति) की दर से डी.बी टी. के माध्यम से ट्रान्सफर किये गये-जिलाधिकारी*

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-2019) के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद वाराणसी में लॉकडाउन के कारण व्यवसायिक व औद्योगिक गतिविधियाॅ बन्द होने से बहुत से निराश्रित-मजदूरों, कामगारों, खेतीहरों, पल्लेदारों, पट्री के दुकानदारों, ऑटो चालक, रिक्सा चालक आदि प्रभावित होने के कारण समस्या उत्पन्न हो गया है, सभी ऐसे लोगों का नगरीय क्षेत्र में नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड
विकास अधिकारियों के माध्यम से सर्वे कराकर शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार ऐसे
समस्त निराश्रित-मजदूरों, कामगारों, खेतीहरों, पल्लेदारों, पट्री के दुकानदारों, ऑटो चालक, रिक्सा
चालक आदि को डी.बी.टी. के माध्यम से उनके खातों में 1000 /- रूपये ट्रॉन्सफर किये जा रहे है। शनिवार को डी. टी.बी के माध्यम से 5462 व्यक्तियों के खातों में 1000 /- रूपये ट्रान्सफर किये गये। जनपद में अब तक कुल 60403 (604,03,000/- रूपयें) व्यक्तियों के खातों में 1000/- रूपये (प्रति व्यक्ति) डी. बी टी. के माध्यम से ट्रान्सफर किये जा चुके है।



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098