Breaking News

प्रियंका गांधी ने यूपी सीएम योगी से मांगी प्रवासी मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिये 1000 बसों के संचालन की अनुमति

 
लखनऊ ।। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर  दूसरे प्रांतों से यूपी में आ रहे लाखों प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 बसों को कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जाने की अनुमति मांगी है ।श्रीमती वाड्रा ने कहा है कि सरकार के द्वारा लाख प्रयास करने के बावजूद मजदूर अभी पैदल मार्ग से और मालवाहक गाड़ियों से आ रहे हैं और अब तक 65 मजदूर विभिन्न सड़क हादसों में अपनी जान को गवा चुके हैं । कांग्रेस पार्टी ऐसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए इस महामारी में सहयोग करने को तैयार है । 

कांग्रेस पार्टी गाजीपुर बॉर्डर गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर से क्रमशः पांच पांच सौ बसों को चलाना चाहती है और प्रदेश के विभिन्न जनपदों तक प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने का काम करना चाहती है । श्रीमती वाड्रा ने यह भी कहा है कि इन बसों के संचालन पर जो भी खर्च आएगा वह कांग्रेस पार्टी वहन करेगी। अब देखना है कि सीएम योगी श्रीमती जाके पत्रकार क्या उत्तर देते हैं ।
रिपोर्ट ए कुमार