Breaking News

पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स का विमान कराची के पास क्रैश,100 लोग थे सवार




कराची : पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक PIA का A320 विमान क्रैश हुआ है। इसमें लगभग 100 लोग सवार थे।

कराची में रिहायशी इलाके के पास यह हादसा हुआ है।
 पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स का लाहौर से कराची जाने वाला विमान कराची के पास क्रैश हुआ है ।

करांची में दुखद विमान हादसा. 


एयरपोर्ट के क़रीब रिहाइश बस्ती पर विमान गिरा. सौ से ज़्यादा हताहत 

एयर बस 320 पायलट साजिद गुल से चला रहे थे विमान के लैंडिंग गियर में खराबी की आशंका पायलट ने कुछ देर पहले बताई थी विमान में 107 लोग थे 99 यात्री बाकी क्रू मेंबर थे
10 से 12 साल पुराना विमान था

लाहौर से कराची ईद की स्पेशल फ्लाइट जा रही थी कराची के मॉडल कॉलोनी में विमान गिरा 

मॉडल कॉलोनी कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के बिल्कुल नजदीक है

मस्कट से पाकिस्तान एक दिन पहले विमान पहुंचा था

PIA के बदक़िस्मत विमान पर सवार एक ख़ुशक़िस्मत यात्री की तस्वीर। ये बैंक ऑफ़ पंजाब के प्रमुख ज़फ़र मसूद हैं। सलामत हैं।