1018 श्रमिक ट्रेनों और बसों से यूपी पहुंचे 21 लाख प्रवासी :485 थानाक्षेत्रों में 863 हॉट स्पॉट/कंटेन्मेंट जोन में 43 लाख लोग : अवनीश अवस्थी
लखनऊ :
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान
अब तक 1018 श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रदेश में आ चुकी हैं।
इनमें 13 लाख 54 हजार से अधिक लोग आ चुके हैं।
अब तक सभी ट्रेनों, बसों को मिलाकर 21 लाख लोग हमारे
प्रदेश में विभिन्न प्रदेशों से श्रमिक और कामगार आ चुके हैं।
आज कल में 178 ट्रेनें चल रही हैं, वो भी हमारे प्रदेश में जल्द आ जाएंगी
मुख्यमंत्री का आदेश है कि प्रदेश हर संभव सहयोग अन्य प्रदेशों को देते हुए
रेलवे का सहयोग लेते हुए किसी भी राज्य से लोगों को प्रदेश में लाने की व्यवस्था की जाए
क्वारंटाइन सेंटर में जो इच्छुक लोग हैं वे अपने जॉब कार्ड भी भरवा सकते हैं।
उनको रोज़गार देने के लिए एक वेबसाइट तैयार की जा रही है।
अगर कहीं भी इंडस्ट्री में कोई भी आवश्यकता होगी तो उन्हें कौशल के आधार पर काम उपलब्ध कराया जाएगा।
अब कुल 863 हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन हैं।
जो 485 थाना क्षेत्र में हैं, जहां कुल 7 लाख 80 हजार मकान हैं।
इनमें 43 लाख लोग कंटेनमेंट जोन में हैं।
रिपोर्ट ए कुमार