सोमवार को 1039 श्रमिको को लेकर बलिया पहुंची नागपुर से स्पेशल ट्रेन,जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के लोगो ने यात्रियों पर बरसाये फूल जाने क्या है वजह ?
सोमवार को 1039 श्रमिको को लेकर बलिया पहुंची नागपुर से स्पेशल ट्रेन,जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के लोगो ने यात्रियों पर बरसाये फूल जाने क्या है वजह ?
मधुसूदन सिंह
बलिया 12 मई 2020 ।। सोमवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर जहां प्रशासनिक अमला नागपुर से 1039 श्रमिको को लेकर बलिया पहुंची ट्रेन के यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग,लंच पैकेट व पानी देने के साथ बसों द्वारा उनके गृह जनपद भेजने की कार्यवाही कर रहा था , तो वही पूरी जांच के बाद बसों पर बैठने से पहले स्टेशन से बाहर निकल रहे यात्रियों पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय अपने साथियों के साथ पुष्प वर्षा कर रहे थे ।
जब श्री पांडेय से पुष्प वर्षा का कारण पूंछा गया तो उनका कहना था कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन 1039 यात्रियों का किराया कांग्रेस पार्टी की तरफ से जमा कराया और बलिया भेजने का काम की है ,इसके लिये हम लोग अपनी नेता को कोटिशः धन्यवाद देते है । वही डरे सहमे श्रमिको के ऊपर पुष्प वर्षा करके उनको अहसास करा रहे है कि आप के साथ हम लोग खड़े है, आप लोगो का स्वागत है । जबकि इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने टिकट के पैसे किसने दिये, इसकी जानकारी नही होने से बयान नही दिया ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलिया ओमप्रकाश पांडेय का बयान
मधुसूदन सिंह
बलिया 12 मई 2020 ।। सोमवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर जहां प्रशासनिक अमला नागपुर से 1039 श्रमिको को लेकर बलिया पहुंची ट्रेन के यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग,लंच पैकेट व पानी देने के साथ बसों द्वारा उनके गृह जनपद भेजने की कार्यवाही कर रहा था , तो वही पूरी जांच के बाद बसों पर बैठने से पहले स्टेशन से बाहर निकल रहे यात्रियों पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय अपने साथियों के साथ पुष्प वर्षा कर रहे थे ।
जब श्री पांडेय से पुष्प वर्षा का कारण पूंछा गया तो उनका कहना था कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन 1039 यात्रियों का किराया कांग्रेस पार्टी की तरफ से जमा कराया और बलिया भेजने का काम की है ,इसके लिये हम लोग अपनी नेता को कोटिशः धन्यवाद देते है । वही डरे सहमे श्रमिको के ऊपर पुष्प वर्षा करके उनको अहसास करा रहे है कि आप के साथ हम लोग खड़े है, आप लोगो का स्वागत है । जबकि इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने टिकट के पैसे किसने दिये, इसकी जानकारी नही होने से बयान नही दिया ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलिया ओमप्रकाश पांडेय का बयान