बलिया में राशन वितरण करने की अंतिम तिथि 11 तथा 25 मई निर्धारित
बलिया में राशन वितरण करने की अंतिम तिथि 11 तथा 25 मई निर्धारित
बलिया 5 मई 2020 ।। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनातर्गत वितरण की तिथि में परिवर्तन करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 के अंतर्गत उचित दर दुकानो से नियमित वितरण की अंतिम तिथि पूर्व में 12 मई तक निर्धारित की गई थी। इसे बदलकर अब 11 मई निर्धारित की गयी है। 11 मई नियमित वितरण का अंतिम दिवस होगा और उसी दिन ई-पास मशीनों पर अंगूठा न पकड़ने वालों की पॉक्सी भी होगी। इस हेतु नियमित पोर्टेबिलिटी चालान 05 से 09 मई तक जारी होगा। जिसमें वितरण 15 से 25 मई तक होगी। 25 मई वितरण का अंतिम दिवस होगा और उसी दिन ई-पास मशीनों पर अंगूठा न पकड़ने वालों की पॉक्सी भी होगी तथा पोर्टेबिलिटी चालान 19 से 23 मई तक जारी होगा।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
बलिया 5 मई 2020 ।। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनातर्गत वितरण की तिथि में परिवर्तन करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 के अंतर्गत उचित दर दुकानो से नियमित वितरण की अंतिम तिथि पूर्व में 12 मई तक निर्धारित की गई थी। इसे बदलकर अब 11 मई निर्धारित की गयी है। 11 मई नियमित वितरण का अंतिम दिवस होगा और उसी दिन ई-पास मशीनों पर अंगूठा न पकड़ने वालों की पॉक्सी भी होगी। इस हेतु नियमित पोर्टेबिलिटी चालान 05 से 09 मई तक जारी होगा। जिसमें वितरण 15 से 25 मई तक होगी। 25 मई वितरण का अंतिम दिवस होगा और उसी दिन ई-पास मशीनों पर अंगूठा न पकड़ने वालों की पॉक्सी भी होगी तथा पोर्टेबिलिटी चालान 19 से 23 मई तक जारी होगा।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098