Breaking News

शनिवार को राजकोट से 1156 यात्रियों को लेकर बलिया पहुंची पहली ट्रेन ,बलिया के थे 62 यात्री

शनिवार को राजकोट से  1156 यात्रियों को लेकर बलिया पहुंची पहली ट्रेन ,बलिया के थे 62 यात्री
मधुसूदन सिंह


बलिया 9 मई 2020 ।। गुजरात के राजकोट व उसके आसपास फंसे यूपी के कामगारों को लेकर आज दिन के 11 बजे स्पेशल ट्रेन बलिया पहुंची । इस ट्रेन के पहुंचने से पहले जहां स्टेशन अधीक्षक (शुक्रवार को कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे घोषित) संजय सिंह अपने सहयोगियों और स्टेशन के अंदर सुरक्षा के लिये आरपीएफ व जीआरपी के साथ डटे हुए थे । तो वही जिलाधिकारी  बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ,पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ,सीएमओ डॉ पीके मिश्र भी अपने अपने मातहतों के साथ यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद उनके पैतृक जनपद को 150 बसों से भिजवाने में लगे रहे । बता दे कि आज दो ट्रेनें गुजरात से आ रही है जिसमे पहली ट्रेन राजकोट से आयी है और दूसरी ट्रेन 4 बजे जामनगर से आने वाली है ।
  पहली ट्रेन से आये 1156 यात्रियों में से मात्र 62 यात्री ही बलिया के थे । सभी यात्रियों के थर्मल स्कैनिंग के लिये स्वास्थ्य विभाग की 12 टीमें 12 काउंटर बनाकर लगी हुई थी । इस पूरी कबायत को दो नौजवान अधिकारी, नोडल अधिकारी डॉ विपिन जैन (आईएएस) जॉइंट मजिस्ट्रेट और डॉ सिद्धार्थमणि दुबे नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ पूरी कराने के लिये भागदौड़ करते रहे । वही डॉ केडी प्रसाद डॉ राजनाथ (दोनो एडिशनल सीएमओ) आरबीएसके की टीमो के साथ एक एक यात्री की जांच पर नजर गड़ाये हुए थे । गैर जनपद के सभी यात्रियों को रोडवेज बसों से उनके जनपदों के लिये भेज दिया गया । एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ,तहसीलदार सदर , नायब तहसीलदार जया सिंह ,के साथ यात्रियों को लंच पैकेट देकर विदा कर रहे थे ।