Breaking News

सहारनपुर से 1270 प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन बिहार के लिए की गई रवाना





सहारनपुर ।। जनपद सहारनपुर से आज फिर 1:00 बजे ट्रेन से 1270 मजदूरों को बिहार के लिए रवाना किया है, आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रवासी मजदूर जो कि हरियाणा, पंजाब,हिमाचल प्रदेश  से पैदल व साइकिल पर चलकर सहारनपुर पहुंच रहे थे, इसके अलावा कल मजदूरों ने अंबाला हाईवे पर जो हंगामा किया था उनकी मांग थी कि हम लोगों को तुरंत  यहां से अपने घरों के लिए भेजा जाए ,उसी का संज्ञान लेते हुए यूपी के अन्य जिले बिहार के लिए आज 4 ट्रेनें दो ट्रेनें लखनऊ, 1 ट्रेन बिहार और 1 ट्रेन गोरखपुर के लिए सहारनपुर से जाएंगी ।
आज जनपद सहारनपुर से बिहार के लिए रवाना की गई ट्रेन में 1320 प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए पूरी एहतियात के साथ खाना खिलाने के बाद इस स्पेशल ट्रेन द्वारा बिहार के लिए रवाना किया गया, सुबह 8:00 बजे जो लखनऊ के लिए ट्रेन रवाना की गई थी उसमें लगभग 970 मजदूरों को भेजा गया था ।
रिपोर्ट ए कुमार