Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : रेवती थाना क्षेत्र में आज मिला फिर 1 कोरोना मरीज, दूसरा मिला रसड़ा के परसिया में ,बलिया में संख्या हुई 12


बलिया से बड़ी खबर : 
रेवती थाना क्षेत्र में आज फिर मिला  1 कोरोना मरीज,
 रसड़ा में भी मिला 1,बलिया में संख्या हुई 12
पहला मरीज दुर्जनपुर ब्लाक बैरिया थाना रेवती का रहने वाला है ।यह मुम्बई से आया है ।
दूसरा कोरोना मरीज दिल्ली से आया हुआ है और यह ग्राम परसिया ब्लॉक व थाना रसड़ा का रहने वाला है ।
इन दोनों को बसंतपुर के L1 सेंटर पर रखा जा रहा है । इनके गांवो को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है ।