Breaking News

अब केंद्र सरकार ने की आम जनता की जेब मे मारी सेंध,पेट्रोल 13 रुपये तो डीजल 10 रुपये हुआ महंगा

अब केंद्र सरकार ने की आम जनता की जेब मे मारी सेंध,पेट्रोल 13 रुपये तो डीजल 10 रुपये हुआ महंगा
ए कुमार


नईदिल्ली 6 मई 2020 ।।

केंद्र सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद शुल्क में की बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सस्ते कच्चे तेल का आम आदमी को फायदा नहीं मिल पाएगा
पेट्रोल तथा तथा डीजल पर क्रमशः 13 रुपये तथा 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई
यह अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट के हिसाब से अर्जेस्ट हो जाएगी और कीमतों में इजाफा नहीं होगा ।
केंद्र सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का फायदा आम आदमी को होने से रोक दिया है। सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल पर एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है।
मंगलवार रात 12 बजे से दरे लागू ।।


                                          विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 

निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098